वीरेन्द्र यादव ने किया “किसान भाइयों” के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद में “किसान भाइयों” के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जिला महासचिव समाजवादी पार्टी गाजियाबाद के नेतृत्व में किया गया, 100 किलो गुलाब के फूल के साथ किसान एकता जिंदाबाद, मजदूर एकता जिंदाबाद, जय जवान, जय किसान, जय संविधान के नारे से आकाश में गूंज उठा, किसान भाइयों के वाहनों ट्रेक्टर में बैठे लोगों पर पुष्प वर्षा की गयी| 5000 पानी की बोतल, 3000 कोल्ड्रिंक फ्रूटी, मिष्ठान, समोसे का वितरण किया गया| इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने जोरदार व्यवस्था की, स्वागत करने वालों की अपार भीड़ जी0 टी0 रोड पर उमड़ पड़ी|

  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि हम आज किसान भाइयों का स्वागत करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहे है कि हमें अन्नदाता की सेवा का अवसर मिला, श्री यादव ने कहा कि दो महीने से किसान घोर अव्यवस्था झेलता हुआ कडकती ठंढ में सडकों पर है, लेकिन अध्यादेश द्वारा लाये गये कृषि कानूनों को सरकार की संवेदन हीनता के कारण अब तक कोई समाधान तन्त्र नहीं निकाल पाया, आज लाखों की संख्या में किसान भाई, ट्रेक्टर से दिल्ली में प्रवेश कर नए कृषि कानूनों को वापस करने के लिए आन्दोलन कर रहे है, हमारी व मेरे साथियों की सरकार से मांग है कि किसान भाइयों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर नये तीनों काले कृषि कानून वापस किये जाय, तथा “न्यूनतम समर्थन मूल्य” का भुगतान किसान को हो, उसकी गारंटी का कानून केन्द्र सरकार अविलम्ब आने वाले संसद सत्र में पारित करे|

  राहुल सिंह, अंशु ठाकुर, सुरेन्द्र यादव, उपेन्द्र गुप्ता, मनोज पण्डित, विक्की ठाकुर, गुड्डू यादव, उपेन्द्र यादव, अमर बहादुर, पप्पू सिंह, सुभाष यादव, हरिशंकर यादव, प्रेम चन्द पटेल, बिन्दू राय, संजू शर्मा, रेनूपुरी, ओम प्रकाश अरोड़ा, राजपाल यादव, वीर सिंह सैन ने किसानों का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए पेय पदार्थ वितरण में सहयोग किया| 

Comments