14 वां श्री श्याम वंदना महोत्सव वार्षिक उत्सव 1 मार्च को: अनिल अग्रवाल



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। श्री श्याम परिवार समिति रजि द्वारा प्रेस विज्ञप्ति संस्था के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम परिवार समिति द्वारा दिनांक 1 मार्च 2021 को वोल्गा पैलेस मालीवाडा में अपना 14 वा श्री श्याम वंदना महोत्सव वार्षिक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है कार्यक्रम शाम 6:00 बजे से हरि इच्छा तक चलेगा कोरोना को देखते हुए कार्यक्रम इस बार पूर्व की भांति सूक्ष्म रूप से मनाया जा रहा है जिसमें मुख्य आकर्षण बाबा श्याम का स्वरूप जोकि कोलकाता से आए हुए कारीगरों को द्वारा बाबा का शृंगार किया जाएगा बाबा को 56 भोग का प्रसाद भी लगाया जाएगा जिसमें बाबा का गुणगान प्रसिद्ध भजन गायक रेशमी शर्मा पूर्वा मिश्रा विशाल शैली सुनील जैन के द्वारा बाबा का गुणगान किया जाएगा कार्यक्रम में शहर के प्रमुख विशिष्ट अतिथि गण एवं समाजसेवी उपस्थित रहेंगे कोविड-19 गाइडलाइंस को देखते हुए सभी भक्तों का हाथ सैनिटाइज एवं मास्क लगाकर भवन में दर्शन करवाए जाएंगे 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी के साथ बाबा का वार्षिक उत्सव किया जाएगा सभी श्याम भक्तों के लिए बाबा का 56 भोग प्रसाद दिया जाएगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से नानक चंद गोयल अनिल गर्ग विकास गर्ग सोनू पाठक चेतन बंसल मनोज अग्रवाल सौरभ गुप्ता विपिन सिंघल सुनील वार्ष्णेय सीमा गोयल रजनीश बंसल राकेश स्वामी राजेश बंसल दीपक अग्रवाल आशु बिंदल गौरव गर्ग योगेश गोयल संदीप सिंघल विजय महेश्वरी जितेंद्र अग्रवाल एवं सभी प्रमुख पदाधिकारी गण कार्यकारिणी उपस्थित रहे

Comments