धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। राजीव गार्डन परमहंस कॉलोनी रविदास मंदिर पर 644 वी जयंती बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाई। मानव कल्याण चैरिटेबल फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी का समिति के लोगों ने पुष्प माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
धर्मेंद्र त्यागी ने रविदास जी की जयंती पर प्रकाश डालते हुए बोधिसत्व महान क्रांतिकारी समाज सुधारक रविदास जी की जयंती पर सभी को मंगल कामनाएं की हार्दिक बधाई देते हुए कहा रविदास जी का जन्म 1377 ईस्वी वाराणसी में हुआ था रविदास जी ब्राह्मण धर्म के अनुसार चमार जाति में जन्म लिया था उस समय जातिवाद चरम सीमा पर था और भारत में बुध धर्म खत्म हो गया था जिसके कारण भी रविदास जी के पास अपने जाति पर गर्व करके ही सम्मान मिल सकता था इसलिए रविदास जी ने सम्मान से जीने के लिए ही कहा था कि चमार जैसे चमड़ा में से मांस और वह सैरत किस प्रकार से चमड़ा मांस और रक्त से निर्मित सभी व्यक्ति चमार ही है लेकिन रविदास जी ने जातिवाद का घोर विरोध किया था और जाति खत्म करके सभी को एक समान इंसान बनाने के लिए ब्राह्मण व्यवस्था के खिलाफ कठोर आंदोलन किया और उन्होंने अंधविश्वास को खत्म किया और उनकी मृत्यु 1520 में वाराणसी में हो गई।
Comments
Post a Comment