नवनिर्वाचित शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा का किया जोरदार स्वागत



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। शनिवार को राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पश्चिम प्रदेश महामंत्री हिमांशु शर्मा के प्रतिष्ठान वृंदा एसोसिएट विक्रम एनक्लेव शालीमार गार्डन भोपुरा साहिबाबाद गाजियाबाद पर उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा का राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा स्मृति चिन्ह और बुक्का भेंट करके स्वागत किया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने देश के किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए देश के रक्षा मंत्री श्रीमान राजनाथ सिंह को सरकार से किसान आंदोलन को समाप्त करने जिद पर अड़े किसान नेताओं से वार्ता करने  व उन्हें समझाने की करबद्ध प्रार्थना कि जिससे व्यापारियों व आम जनता को बॉर्डर पर आवागमन की समस्या से ना जूझ और व्यापार में आ रही रुकावट को दूर किया जा सके जिससे व्यापारियों को राहत मिल सके इस अवसर पर हिमांशु शर्मा पंडित अशोक भारतीय पंडित राकेश शर्मा संजय गोयल अमित कुमार वर्मा विरेंद्र कंडेरे अंकित सिंह श्रीकांत शर्मा नितिन जैन डीआर योगी युगल किशोर निशांत कौशिक प्रदीप भारद्वाज रोहित शुभम पंडित सागर प्रमोद कुमार मदन सीताराम आदि उपस्थित हुए।

Comments