पं मनमोहन झा गामा के नेतृत्व में हुआ सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद।  साहिबाबाद विधानसभा वजीराबाद रोड नम्बरदार पैलेस से पसौडा तक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पं मनमोहन झा गामा के नृतृत्व में केंद्र सरकार/प्रदेश सरकार की जंन विरोधी,किसान विरोधी,महंगाई के चलते प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान बढ़ती महंगाई रोको केंद्र सरकार,रोजी रोटी दे न सके व सरकार निकम्मी है जो सरकार निकम्मी है व सरकार बदलनी है,एल पी जी गैस,पेट्रॉल डीजल का बढ़ती महंगाई पर रोक लगाओ, कृषि बिल काला कानून वापस लो के नारे लगाए। उसी दौरान पं मनमोहन झा गामा ने ऑटो में रस्सी बांध खिंचते नजर आए।

पं मनमोहन झा गामा ने कहा केंद्र/प्रदेश सरकार जनविरोधी है,ये सरकार वेरोजगार को रोजगार देने में असफल,किसानों की आए दोगुनी का वादा कर मजदूर बनाने का कानून लाया,महंगाई वे लगाम इस सरकार में आमलोगों का जीना दूभर हो चुका है भाजपा सरकार में चहु ओर अराजकता का माहौल है कोई भी अपने को सुरक्षित महसूस नही कर रहा है,समाजवादी पार्टी आमजन की आवज बन सरकार से महंगाई पर रोक लगाने की मांग करता है। कार्यक्रम में मुख्यरूप से जब्बर मलिक,अमित झा,अंकित झा,साबिर चौधरी, साबिर चौधरी, मोनू सैफी, साहिल मालिक नसीम सैफी साजिद सैफी नसीम अंसारी वकील चौधरी सोनू अंसारी आसिफ चौधरी  अमीर सैफी रुकेश सिद्दीकी शाहरुख सिद्दीकी 1 शाहरुख भाई 2 राशिद मालिक गुफाम चौधरी नईम भाई सोएब चौधरी अमजद चौधरी सुहैल सिद्दीकी रिजवान अंसारी मतलूब भाई सिराजुद्दीन वाजिद  राहुल कुमार विवेक श्रीवास्तव मेहबूब अंसारी सरफराज सैफी आशु जाट फैसल अंसारी इमरान राकेश कुमार सलीम चाचा आरिफ चौधरी नदीम चौधरी मज्जू चौधरी माजिद ठाकरा आदि लोग मौजूद रहे।


Comments