हमारा देश साधु-संतों और ऋषि-मुनियों की धरती , एक नाम महान संत रविदास जी का - सिकंदर यादव




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद, जगद गुरु शिरोमणि राष्ट्र संत श्री रविदास जी की 644वीं जन्म जयंती के अवसर पर संत रविदास महासभा एवं संत रविदास जन्मोत्सव समिति-2021 के तत्वाधान में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया तथा गुरु जी जयंती सम्पूर्ण उत्साह एवं श्रद्धापूर्वक मनायी गयी। शोभा यात्रा के उद्घाटन से पूर्व, वरिष्ठ समाज सेवी तथा "संत रविदास महासभा" के संस्थापक स्व० श्री वेद प्रकाश केन को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए । शोभा यात्रा का उद्घाटन श्री अशोक संत, अध्यक्ष-डॉ० अम्बेडकर राष्ट्र मिशन, मा० गजेंद्र सिंह (सरंक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी) एवं श्री अरविन्द कुमार, चेयरमैन-दिल्ली कान्वेंट स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शोभा यात्रा संत रविदास मंदिर चौक, जटवाड़ा, नवयुग मार्किट से प्रारम्भ हुई। प्रभात फेरी को श्री प्रेमचंद भारती (सेवानिवृत-भारतीय रेलवे), समाजसेवी द्वारा संयुक्त रूप झंडा दिखाकर रवाना किया गया

सिकंदर यादव (वरिष्ठ समाजसेवी) ने बताया हमारा देश साधु-संतों और ऋषि-मुनियों की धरती है। यहां अनेक महान संतों ने जन्म लेकर भारतभूमि को धन्य किया है। इन्‍हीं में से एक नाम महान संत रविदास जी का है। संत रविदास बहुत ही सरल हृदय के थे और दुनिया का आडंबर छोड़कर हृदय की पवित्रता पर बल देते थे। संत रविदास ने देश में फैले ऊंच-नीच के भेदभाव और जाति-पात की बुराईयों को दूर करते हुए भक्ति भावना से पूरे समाज को एकता के सूत्र में बाधने का काम किया था।

शोभा यात्रा के आयोजन में कार्यकारिणी के अध्यक्ष शिलांकुर केन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह एड०, श्री अशोक संत, मा० गजेंद्र सिंह, सिकंदर यादव (वरिष्ठ समाजसेवी), सुषमेष कुमार एडवोकेट, मूलचंद आनंद, बिरजू, रिंकू सुहेरा एडवोकेट, राजकुमार दुहाई, गौरव, प्रेमचंद भारती, सुरेंद्र सिंह एड०, डॉ. राजेंद्र नायक, श्रीमती संगीत लता केन, राजेंद्र वैध, नितिन केन, ईश्वर दयाल एड०, उदयवीर सिंह, राजकुमार, नानकचंद-GDA, सुनील कुमार, सागर, प्रदीप कुमार, राजकुमार तथा गुरु जी के अनुयायियों एवं समाज के बुद्धिजीवियों का अहम योगदान रहा

Comments