धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान में शुरू किये जा रहे कैच दा रेन जागरूकता कार्यक्रम हेतु तैयार किये फोल्डर एवं पोस्टरों का विमोचन जिला युवा सलाहकार समिति के सदस्यों सुश्री नेहा मिश्रा और श्री शिवम गहलौत व्दारा किया गया.
इस अवसर पर सुश्री नेहा मिश्रा व्दारा तैयार संदर्भ साहित्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि बारिश के जल के साथ साथ समरसेविल के व्दारा किये जा रहे पानी के दुरुपयोग को भी रोकने के लिए जागरूकता की आवश्यकता है.
श्री शिवम गहलौत व्दारा कहा कि आज अगर जल संग्रह न किया गया और दुरूपयोग न रोका गया तो वो दिन दूर नहीं जब ये क्षेत्र भी रेगिस्तान बन जायेगा. इसलिए नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद व्दारा शुरू किया गया ये कार्यक्रम बहुत ही उपयोगी है.
नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 50 गांव का चयन किया गया है. जिनमें कार्यक्रम का संचालन किया जायेगा.
नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश के जल संग्रह हेतु जागरूकता के पोस्टर फोल्डर के अलावा शपथ, पदयात्रा, नुक्कड़ नाटक, ज्ञान स्पर्धायें, सामुदायिक श्रमदान कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जायेगा.
इस अवसर पर महेंद्र सिंह पाल, देवराज जग्गी, जीतू कुमार भी उपस्थित रहे.
साभार—स्नोवर खान
Comments
Post a Comment