धनसिंह—समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। वार्ड 78 शहीदी स्थल कमेटी की तरफ से महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान का जन्मदिन बड़े धूम धाम से रॉयल किचन रेस्टोरेंट में मनाया गया जहाँ पर भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा गाजियाबाद मुख्य अतिथि रहे। शहीदी स्थल कमिटी से डीन कॉल, भूषण लाल, राजेंद्र कोकारिया, सुमन सती, निशा चौहान, केशव सक्सेना, जीतेन्द्र, प्रतीक माथुर उपस्थित रहे । रॉयल किचन से कानोडिया, अंजू घनशाला, आरपी सिंह, आदित्य, भाजपा नेता श्याम शर्मा, भाजपा नेता राहुल शर्मा, हरीश गौड, अभिषेक, गौतम, प्रशांत ठाकुर, अमित शर्मा, पवन शर्मा, देवेंदर चौहान, विनोद चौधरी, देवेन्द्र चौधरी, पवन, दिनेश माथुर, राजेश, संजय, नितिन पंडित, मनोज मिश्रा, सुशिल भसीन, मनोज शर्मा, धर्मेंदर भदोरिया, संजय सिंह, अखिल, सचिन आदि निवासी और कार्यकर्त्ता सम्मिलित हुए। आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आप हमेशा स्वस्थ रहे और ऐसे ही समाज के लिए कल्याणकारी कार्य करते रहे कामना करते हैं।
Comments
Post a Comment