धनसिंह—समीक्षा न्यूज
ग़ाज़ियाबाद। एम.एम.एच. कॉलेज गाजियाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय वार्षिक विशेष शिविर का शुभारंभ एम.एम.एच. कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ ज्ञानेन्द्र कुमार मिश्रा, जिला मलेरिया अधिकारी, गाज़ियाबाद ने दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन सत्र में एम.एम.एच. कॉलिज के प्राचार्य व एन.एस.एस. के अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार जैन, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ यूसी शर्मा, चीफ प्रॉक्टर डॉ संजय सिंह, डॉ आर एस यादव, डॉ शेलेन्द्र गंगवार, डॉ दीप्ति रानी, डॉ सुता कुमारी, डॉ स्नेहलता, डॉ मंदिरा गुप्ता, डॉ रोजी मिश्रा, डॉ संजय मिश्रा, डॉ शुभाशिनी शर्मा, डॉ आभा दुबे, डॉ स्नेहलता गोयल, डॉ कामना यादव, डॉ डी के गौतम, डॉ मनमीत सिरस, डॉ अनुपमा गौड़ ने स्वयंसेवकों को शुभकानाएं दी।
कार्यक्रम का आरम्भ अतिथियों के परम्परागत स्वागत रासेयो गीत और स्वागत गीत के साथ किया गया। प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि को प्रेमस्वरूप स्मृति चिन्ह और फूल भेंट किए गए और कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौतम बैनर्जी द्वारा प्राचार्य जी को पौधा भेंट किया गया। धर्मवीर ने भूतपूर्व स्वयंसेवक विकास सिंह को पौधा भेंट किया। स्वयंसेविकाओं द्वारा सरस्वती वंदना की गई तत्पशचात भूपेंद्र और प्रियंका द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। कैफ खान ने राष्ट्रीय सेवा योजना का परिचय दिया। निशा और प्रेरणा ने रासेयो के पूरे वर्ष के कार्य का विवरण दिया।स्वयंसेविका काजल द्वारा तेरी मिट्टी में मिल जावा गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए कहा कि हमें जीवन मे हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए और इसके लिए शिविर एक अच्छा अवसर है।प्राचार्य जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के आदर्श वाक्य "स्वयं से पहले आप" को अपने जीवन मे उतारना चाहिए।
इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए डॉ यूसी शर्मा ने कहा कि एन.एस.एस. के लक्ष्य गीत में एन.एस.एस. के सारे आदर्श अभिव्यक्त होते हैं। उद्घाटन सत्र कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी आरती सिंह ने किया।
शिविर के द्वितीय सत्र में चारों इकाइयों में यूनिट कैप्टन के लिए चुनाव हुए, जिसमे 28 स्वयंसेवियों ने भाग लिया। चुनाव के मतदान की प्रकिया के बाद प्रथम इकाई से काजल और आदर्श, द्वितीय इकाई से वरुण और अंजलि, तृतीय इकाई से मोहित और शाइना, चतुर्थ इकाई से भूपेंद्र और प्रियंका को स्वयंसेवको द्वारा कैप्टन के रूप में चुना गया। कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजीत प्रताप सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए किया।
Comments
Post a Comment