श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना हापुड़ ने किया धौलाना विधानसभा कार्यकारिणी का विस्तार




मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज

 हापुड़:-जनपद में संगठन के सशक्तीकरण के प्रक्रिया में आज जनपद अध्यक्ष नकुल तौमर ने धौलाना विधानसभा अध्यक्ष राजेश शिशौदिया, सोशल मीडिया प्रभारी गौरव राणा सपनावतिया एवं सहसंयोजक ललित चौहान मिलक के सहयोग से धौलाना विधानसभा कार्यकारिणी का विस्तार कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक आई० टी० भाजपा  कैलाश तौमर और मंच संचालन जिला संरक्षक  रवि तौमर ने किया। प्रदेश अध्यक्ष महाराणा प्रताप यूथ ब्रिगेड  मोहित तौमर शौलाना ने युवाओं को संगठन से जुड़ने का आवाहन करते हुए कहा कि एकता में ही शक्ति है। धौलाना विधानसभा कार्यकारिणी में क्रमशः ठा० अनुज शिशौदिया सपनावत को उपाध्यक्ष, ठा० दिलिप सोम नरैना को अध्यक्ष अधिवक्ता व कानूनी सलाहकार प्रकोष्ठ, ठा० नितिन चौहान नरैना को विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी, ठा० संग्राम राणा को विधानसभा महासचिव व ठा० प्रदीप राणा  को विधान सभा वरिष्ठ उपाध्यक्ष धौलाना पद पर मनोनित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुधीर तौमर, जिला सह संयोजक गोल्डी तौमर, जिला संयोजक मोहित चौहान, विपिन तौमर गढ़ी, विपिन राणा के साथ ग्राम डहाना, नरैना, समाना, सपनावत, बीघेपुर, इकलेडी सहित कई गाँवों के अनेकों युवा उपस्थित रहे।

Comments