वृक्षारोपण से ही होगा पर्यावरण स्वच्छ: विजयपाल बघेल



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। एमएमएच कॉलेज, गाज़ियाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विषेश शिविर के दूसरे दिवस का प्रथम सत्र प्रार्थना के साथ शुरू हुआ। आज के मुख्य अतिथि ग्रीन मैन ऑफ इंडिया 'विजयपाल बघेल' ने स्वयंसेवको को बधाई देते हुए कहा की हमारा पर्यावरण तभी स्वच्छ हो सकता है जब हम वनों की कटाई कम करें और पौधारोपण में अधिक से अधिक भाग लें। उन्होंने स्वयंसेवको को पौधरोपण के गुण सिखाते हुए और प्रेरित करते हुए महाविद्यालय में पौधरोपण भी किया। कार्यक्रम अधिकारी आरती सिंह ने मुख्य अतिथि को पौधा भेंट किया। कॉलेज के अन्य प्राध्यापक डॉ स्मृति रायजादा, डॉ डिम्पल विज, डॉ स्नेहलता, डॉ अल्पना रानी, डॉ क्रान्ति बोध और डॉ शैलेन्द्र गंगवार भी शिविर का हिस्सा बने। योगाचार्य सुदर्शन देव शर्मा ने स्वयंसेवको को योगा सिखाते हुए, आज के युवा के स्वास्थ्य से जुड़े योग और स्वास्थ्य को नुकसान देने वाले भोजन के बारे में बताते हुए कहा कि भारत जिस युवा पर गर्व करता है आज वही युवा बीमारियों से ग्रस्त होता जा रहा है। शिविर के द्वितीय सत्र में आशुभाषण प्रतियोगिता की गई जिसमें 45 स्वयंसेवको ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में कॉलेज के वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक अभिषेक कुमार सिंह और मदनलाल रहे। प्रतियोगिता में तनु, धर्मवीर, कैफ खान ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। मंच का संचालन स्वयंसेवक उमेश गौतम ने किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनुपमा गौड़, डा गौतम बैनर्जी और डा संजीत प्रताप सिंह ने स्वयंसेवको को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी।



Comments