धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत माहिलाओ एवं बच्चियों के साथ बढती हिंसा के प्रति जागरुक करने को लेकर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) द्वारा ग्रेटर नोयडा के सुथ्याना गांव स्थित जय शंकर मैमोरियल पब्लिक स्कूल में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि डीसीपी वृंदा शुक्ला ने कार्यक्रम में उपस्थित माहिलाओ और बच्चियों को शासन प्रशासन द्वारा माहिलाओ के सशक्तीकरण हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान को माहिलाओ को समर्पित अभियान बताते हुए कहा कि पुलिस सदैव आपकी सेवा मे तत्पर है मगर कोई भी आपकी सहायता तभी कर सकता है जब आप अपनी चुप्पी तोड़कर अपने साथ हुई हिंसा के खिलाफ आवाज उठायेंगी। हर थाने में महिला हैल्प डेस्क लगायी गयी है जहां महिला हिंसा सम्बंधित शिकायतों को सुना जाता है उन्होने किसी भी अप्रिय स्थिति होने पर पुलिस सहायता नम्बर 112 और 1090 पर कॉल कर सहायता प्राप्त करने पर जोर दिया । संस्था की संरक्षक इन्दु गोयल ने कहा कि महिलाओ को किसी भी चुनौती से निपटने के लिये खुद को तैयार करना होगा ताकि आपको मदद के लिये किसी पर निर्भर ना रहना पड़े। वहीं जय जय शंकर मैमोरियल पब्लिक स्कूल की चेयरपर्सन और संस्था की प्रदेश अध्यक्ष सरिता वर्मा ने बेटियों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि केवल जागरुकता से ही हर समस्या का समाधान किया जा सकता है और उसके लिये शिक्षित होना बेहद जरुरी है इसलिये अपनी बेटियों को उच्च शिक्षित कर उन्हे स्वावलंबी बनायें। कार्यक्रम के अन्त में बेटों की चाह ना रख बेटियों को ही घर का चिराग मानने वाले परिवारों को डीसीपी वृंदा शुक्ला द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा, स्कूल के चेयरमैन नरेश वर्मा, गीता भाटी, रेणु त्यागी, रणवीर चौधरी, विजय तंवर, देवेन्द्र चंदीला, औमवीर बघेल, माधुरी, मुस्कान वर्मा कोमल भाटी, सोनम भाटी, रुचि कश्यप, लक्ष्मी कश्यप और अनिल भाटी आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment