रॉयल किड्स स्कूल में स्वामी विवेकानंद यंग टैलेंट अवार्ड समारोह का आयोजन संपन्न




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद : शहर के राजनगर स्थित रॉयल किड्स स्कूल में भविष्य एजूकेशन एण्ड परफ़ॉरमिंग आर्ट फाऊंडेशन द्वारा स्वामी विवेकानंद यंग टैलेंट अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के माध्यम से शहर और पूरे एनसीआर में कार्यरत समाजसेवियों, शिक्षकों, चिकित्सकों एवं विभिन्न क्षेत्रों में समाज के लिये कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में फाऊंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट दीपक गुप्ता ने मंच संचालन का दायित्व निर्वाह किया एवं भारतीय वायू सेना के सेनानिवृत ओनरी फ़्लाइंग ऑफिसर रविन्द्र कुमार वर्मा जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमति सीमा वर्मा  जी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में सभी सम्मानित अतिथियों को मंच पर उनके कार्यों के लिये सम्मानित किया।

भविष्य फाऊंडेशन की इस मुहीम को श्री तरुण गोयल जी एवं श्री अमित गर्ग जी का भरपूर सहयोग मिला।

कार्यक्रम में संस्था से उपाध्यक्ष श्री अनिल गुप्ता जी, गाजियाबाद शहर अध्यक्ष श्रीमति शान्ति सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमति शुधा सिंह, श्रीमति रजनी शर्मा, श्रीमति सन्जुक्ता राठ, आदी रहे।

कार्यक्रम में श्री प्रवीण बत्र्रा, श्रीमति सीमा कुशवाहा,रेनू चंदेला जी, दीपा चौधरी जी, डॉ प्रतीक अग्रवाल, डॉ सोनिका शर्मा, श्री अमित चौधरी, रिँकल शर्मा जी, डॉ महेश कुमार 'वाइट', रचना जोशी जी, मोनिका सिंह जी, वानी चौधरी, आशी, सीमा प्रमोद जी, डिजनायर ऑफ दा ईयर 2020 विनर अमित आहुजा जी, मॉडल ऑफ़ ईयर 2020 विनर मालविका कपूर, पूजा गिल्होत्रा, फरिया खान, तरुण मानव गुप्ता, भावना जी आदि एवं सदस्यों को सम्मानित किया गया।

Comments