धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। नंदग्राम में नया थाना बनने पर थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार सिंह को गुलदस्ता देकर एवं शिष्टाचार मुलाकात कर स्वागत किया डाःविजय उपाध्याय जोगी जी ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से भी अवगत कराया नंद ग्राम में नवनिर्मित थाना बनने से क्षेत्रीय लोगों में सुरक्षा व खुशी का माहौल है स्वागत करने वालों में सुदेश नागर सेक्टर संयोजक नंद ग्राम मंडल ठाकुर राजपाल राघव पूर्व मंत्री ठाकुर राम सिंह राघव डॉ विजय उपाध्याय जोगी भाजपा नेता जिला अध्यक्ष जोगी उपाध्याय नाथ समाज गाजियाबाद आदि लोगों ने स्वागत किया
Comments
Post a Comment