धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। पं मनमोहन झा गामा सपा जिला उपाध्यक्ष प्रभारी साहिबाबाद ने एक बयान में कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा चुनाव में जाने वाला जुमला बजट है सरकार की विदाई बजट में किसान, मज़दूर, युवा, नारी शक्ति व कारोबारी किसी के भी हाथ कुछ न आया, रह गये सबके हाथ खाली। सरकार से किसान ,वेरोजगार शिक्षित नौजवान अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है,योगी जी सरकार का बजट सिर्फ चुनावी जुमला के अलाबा कुछ भी नही है। भाजपा का ये ‘विदाई बजट’ सबको रुला गया है।
Comments
Post a Comment