पत्रकारों की सुरक्षा एवं हितों की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

बागपत। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा की बागपत ईकाई के सदस्यों ने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भेजा जिसमें कहा गया कि हम दूर दराज के क्षेत्रों में काम करने वाले पत्रकार तमाम तरह के खतरे उठाकर जनता को परिस्थितियों से अवगत कराने के लिये हर परिस्थिति का सामना करते है। माननीय, हमने कोरोना के समय भी जान जोखिम में डालकर, हर पीड़ा सहकर देश को सत्य से रूबरू कराया है। परिस्थिति कितनी भी विपरीत हों हम हर समय समाज और देश की सेवा में तत्पर रहते है। माननीय महोदय, इतना कुछ करने के बाद भी हमें जब तब आपराधिक लोगो के अलावा प्रशासन व शासन से प्रताड़ित होना पड़ रहा है। ऐसी कई घटनायें प्रकाश में आई है जब हमारे साथियों को सत्य से समाज को अवगत कराने पर अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। ऐसे में हमारी पीड़ा तब ओर बढ़ जाती है जब प्रशासन भी हम लोगो का उत्पीड़न करने लगता है। हमे निस्पक्षता के साथ काम नहीं करने दिया जाता। इसी तरह का वाकया हमारे एक साथी मनदीप पुनिया के साथ किसान आंदोलन की कवरेज करते समय घटित हुआ, जब उसने निस्पक्ष रहकर काम किया तो उसको जेल भेज दिया गया। माननीय ऐसी घटनायें न सिर्फ हमारी सरकार की छवि पर आघात करती हैं, बल्कि कलंक का काम करती है, जिनकी हमारा संगठन कड़ी निंदा करने पर विवश है। माननीय देश का मुखिया होने के चलते आपसे संगठन की अपेक्षा है कि अपने स्तर से कार्रवाई करते हुए ऐसी घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगाने, व गिरफ्तार मनदीप पुनिया को रिहा करने के लिये आदेश जारी करेंगे, ताकि हम जैसे छोटे व दूरदराज के पत्रकार आपके संरक्षण में निस्पक्ष व निर्भीकता से अपने कार्यो को अंजाम दे सकें। माननीय हमे आपके न्याय और आप पर पूरा भरोसा है कि आप जल्द ही आदेश जारी कर पूरे पत्रकार समाज को अनुग्रहीत करेंगे।

उत्तर प्रदेश में ही कई पत्रकारों के खिलाफ हाल में ही विभिन्न जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आवाज दबाने का प्रयास किया।

इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में मनोज कुमार उज्जवल अध्यक्ष, विजय मान महामंत्री, डॉ.योगेश संरक्षक, रामटेक शर्मा संरक्षक, नरेश तोमर कोषाध्यक्ष, मुकेश, गौरव, सुनील, बिजेन्द, नवीन, अनिल, अमित, प्रमोद, विवेक, अ​नवर, राज सिंह, ललित, रविन्द्र, संदीप, राजा तौमर सहित अन्य पत्रकारगण मौजूद रहे।

Comments