गाजियाबाद भाजपा प्रभारी सतेंद्र शिशोदिया के प्रथम लोनी आगमन पर हुआ भव्य स्वागत



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लोनी। भाजपा नेता पण्डित ललित शर्मा ने गाजियाबाद भाजपा प्रभारी  सतेंद्र शिशोदिया के प्रथम लोनी आगमन पर पंडित ललित शर्मा के नेतृत्व में लोनी तिराहा पर सैकड़ों युवाओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान युवा भाजपा नेता पण्डित ललित शर्मा ने प्रभारी सतेंद्र शिशोदिया और जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल को पगड़ी और फूल मालाओं से स्वागत किया। जनपद प्रभारी सतेंद्र शिशोदिया ने युवाओं का आभार जताते हुए पार्टी और संगठन को मजबूत करने की दिशा में हरसंभव प्रयास करने और पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कहा। इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा नेता प्रदीप गहलोत,प्रशांत ठाकुर,सूरज शर्मा,जितेंद्र कश्यप,सुशील श्रीवास्तव, दिलीप,अनुभव चौहान,अभिषेक गुप्ता, कृष्णा शर्मा,ललित दूदिया,समीर,सोनू राठौर, वंश डेढा ,अर्पित जी,आकाश बागड़ी ,विवेक बागड़ी,आशीष लोहरा जी,जीतू भट्टा, विशाल गहलोत, सोनू कश्यप , प्रदीप शर्मा ,अवधेश कश्यप ,मोनू प्रशांत मिश्रा, हेमंत कोहली, ज्योति सागर ,नवीन जोशी ब्रह्मपाल आदि सैकड़ों युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे

Comments