निजीकरण रोको यात्रा के द्वितीय चरण की हुई शुरूआत, राष्ट्रपति के नाम भेजा ज्ञापन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। अधिवक्ता प्रमोद ए आर निमेश व बहुजन मोर्चा के अध्यक्ष रविदत्त निमेश के संयुक्त नेतृत्व में निजीकरण रोको यात्रा  के द्वितीय चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दौरा गाजियाबाद से आरम्भ करते हुए जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में नगर मजिस्ट्रेट को माननीय राष्ट्रपति जी को निजीकरण को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए सम्बोधित ज्ञापन सौपा। निजीकरण रोको के द्वितीय चरण में पश्चिमी उत्तरप्रदेश का दौरा किया जाना निश्चित है। जिसमे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में जिलाधिकारियों को और कमिशनरी में कमिश्नरों को निजीकरण रोकने के लिये माननीय राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन सौपा जायेगा। 

निजीकरण रोको यात्रा द्वितीय चरण में आगे के कार्यक्रम में पश्चिमी उत्तरप्रदेश के 6 मण्डल के मुख्य जिले बागपत, बरेली, बदायूँ, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, अमरोहा, नोएडा, बुलन्दशहर, मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़, हाथरस, मुज़फ़्फ़रनगर, रामपुर, फ़िरोज़ाबाद, शामली, बिजनौर आदि जनपद शामिल हैं। 

ज्ञापन देने में  प्रमोद ए आर निमेश (अधिवक्ता) संयोजक निजीकरण रोको यात्रा, रविदत्त निमेश अध्यक्ष बहुजन मोर्चा, डॉ जगमाल सिंह, पवन राणा, प्रमोद कुमार वीवा, नवीन केमवाल अधिवक्ता, अमित प्रकाश अधिवक्ता, तरुण आवेग, नरेश वर्मा, डॉ सन्दीप कुमार, शहजाद आदि उपस्थित रहे।

Comments