भागवत कथा श्रवण से मिलता हैं सैकड़ों तीर्थ का पुण्य: रंजीता धामा




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

लोनी। वार्ड नं 22 संगम विहार गली नं 1 मे चल रही भागवत कथा मे आशीर्वाद लेने पँहुची लोनी की लाडली चैयरमेन रंजीता धामा । 

इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा का कालोनीवासियों ने धूमधाम से ढोल बजाकर व फूल-माला पहनाकर पुष्प वर्षा करते हुये किया ।

रंजीता धामा ने कथावाचक शिवानन्द जी महाराज को पुष्प भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा भगवान की तस्वीरों पर माला पहनाकर आशीर्वाद लिया । 

इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि भागवत कथा श्रवण से सैकड़ों तीर्थों का पुण्य प्राप्त होता है इस तरह के धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र का माहौल भी अच्छा रहता है तथा समाज के बीच प्रेम की भावना का भी प्रसार होता है क्योंकि इस तरह के आयोजन अक्सर सामाजिक सहयोग व परस्पर मिल-जुलकर ही किया जाता है जिससे समाज के बीच प्रेम बना रहता है । 

रंजीता धामा ने कहा कि कथा व्यास आचार्य शिवानन्द जी महाराज ने अपने मुख से बहुत ही सुन्दर भजनों के साथ कथा वाचन किया जिसको सुनकर मन आनन्द से सराबोर हो गया है बहुत सुन्दर लगता है जब इस तरह के धार्मिक आयोजनों मे जाकर लोगों के साथ जुडने का अवसर मिलता है । 

रंजीता धामा ने सभी के साथ बैठकर भागवत कथा सुनी । 

कार्यक्रम के आयोजकों के दूारा रंजीता धामा को शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । 

इस अवसर पर सभासद अमित तोमर, आचार्य कथा व्यास शिवानन्द जी महाराज, सोहनवीर शास्त्री, पं शैलेश ,पं मुकेश, अमित सुदामा ,लोकेश शर्मा, राहुल झा, विक्की कश्यप, सतीश कश्यप, सोनू गुप्ता, बंटी पांचाल, संतोष तिवारी, अनिल सैन, सरला देवी, सुनीता देवी, राखी देवी, अनुराधा देवी, मिथलेश देवी, सुमित्रा देवी सहित सैकड़ों की संख्या मे कथा प्रेमी महिलाएं व पुरूष उपस्थित रहे ।

Comments