धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। राजीव गार्डन 100 फुटा रोड शिव मंदिर में विधि विधान से पांच ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रों के द्वारा हवन यज्ञ करते हुए त्यागी महासभा अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी ने गंगा स्नान पंचामृत स्नान फल-फूल अर्पण कर लिया आशीर्वाद विघ्न हरता गणपति महाराज पंचमुखी हनुमान जी न्याय देवता शनि देव भगवान भैरव बाबा आदि देवता हुए विराजमान धर्मेंद्र त्यागी ने कहा विघ्न हरता गणपति विघ्न हरंगे और न्याय देवता भगवान शनि देव पापियों का नाश करेंगे संकट मोचन हनुमान जी सभी के संकट हर लेंगे श्रद्धालुओं ने भी पूरे नगर मैं देवताओं की परिक्रमा कराते हुए ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे मंदिर समस्त कॉलोनी वासी क्षेत्रीय भक्तों ने पूरे नगर को जयकारों से भगवा मय बना दिया है इस मौके पर मुख्य रूप से भक्तों की टोली प्रमोद राजपूत अजय कुमार रविंदर यादव मोनू पंडित सुनील कुमार श्याम पिंटू कुमार रवि कुमार अनीता नीतू रीना सोनी राम रोशनी पूजा गंगा देवी सीता आदि भक्तगण भारी संख्या में जयकारे लगाते रहे।
Comments
Post a Comment