विधायक नंदकिशोर गुर्जर के अथक प्रयास से लोनी को मिल रही है कुपोषण पर जीत: भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा




धनसिंह—समीक्षा न्यूज     

लोनी। भाजपा नेता पंडित पण्डित ललित शर्मा ने प्रदेश सरकार द्वारा बाल विकास एवं पुष्टाहार योजना के तहत ‘ड्राई टेक होम’ कार्यक्रम के अंतर्गत राजीव गार्डन, लक्ष्मी गार्डन स्थित आंगनवाड़ी केंद्र से स्थानीय महिलाओं को पोषाहार वितरण कर कार्यक्रम का शुभराम्भ किया गया। इसके तहत  गर्भवती, धात्री महिलाओं और 7 माह से 3 वर्ष के आयु वाले बच्चों को पोषाहार के तहत घी व दूध को वितरण किया जाएगा। इस् कार्यक्रम के तहत लोनी में लगभग 16239 लााभार्थी लाभान्वित होंगे। भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा ने बताया कि पिछले 3 सालों में लोनी में कुपोषण के मामले में भारी कमी आई है।


क्षेत्रीय विधायक माननीय नंदकिशोर गुर्जर जी के अथक प्रयास और माननीय मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद से हम कुपोषण के खिलाफ लड़ाई में जीत की ओर है। 

भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा ने बताया कि मा. मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार और लोनी में माननीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी के अथक प्रयासों से कुपोषण मुक्त प्रदेश और लोनी बनाने के लिए हम निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं जिसमें लोनी में हमें काफी सफलता मिली है। लॉकडाउन के समय में भी आंगनवाड़ी कर्मियों ने यह अभियान जारी रखा था। जरूरतमंद माताओं और बहनों के लिए यह कार्यक्रम संजीवनी के समान है क्योंकि अभी भी लोगों की क्रय शक्ति कम है। इस कार्यक्रम के शुभारंभ से लगभग 16239 हजार से अधिक माताओं, बहनों और छोटे बच्चों को इसका लाभ मिलेगा जरुतमंदों तक योजना का लाभ पहुंचे इस दिशा में आंगनवाड़ी की सभी बहनें प्रदेश सरकार एवं मा. विधायक जी की मंशा के अनुसार अच्छा कार्य कर रही है। माननीय विधायक जी की मंशा है कि लोनी में हर वर्ग के जरूरतमंदों की हरसंभव सहायता की जाए और उसी कड़ी में पोषाहार कार्यक्रम का वितरण हर माह लगातार किया जा रहा है। माननीय विधायक जी के अथक प्रयासों से केंद्र एवं प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है। इस दौरान क्षेत्रीय सुपरवाइजर अलका गुप्ता, आईन परवीन,

 राजीव गार्डन व लक्ष्मी गार्डन की आंगनवाड़ी कार्यकत्री वैजन्ती, सजंयलता, श्यामवीरी और लाभार्थी उपस्थित रहें।

Comments