धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। अखिल भारतीय अमन कमेटी दिन प्रति दिन लोनी क्षेत्र मे अपनी पार्टी का विस्तार करती चली जा रही हैं आज दिनाँक 1 फरबरी 2021 को विकास कुंज लोनी मे पार्टी की एक सभा मे विकास कुंज से श्री अमित को वार्ड उपाध्य्क्ष और श्री विशाल को वार्ड सहसचिव पद पर नियुक्त किया।
इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आर के सक्सेना जी, प्रदेश उपाध्य्क्ष श्री ओम प्रकाश कन्नोजिया जी, जिला गाजियाबाद के उपाध्य्क्ष श्री उत्तम वर्मा और विकास कुंज वार्ड के अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार जी ने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारी श्री अमित और श्री विशाल का पार्टी मे स्वागत करते हुए हार्दिक बधाई दी।
सभा मे पार्टी के प्रदेश मुख्य महासचिव दिपान्शु राय, जिला गाजियाबाद के मुख्य कानूनी सलाहकार श्री शैलेन्द्र यादव जी, सहसचिव श्री विवेक मौर्य, वरिस्ठ सदस्य श्री मामचंद जी के साथ स्थानिये लोग भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment