धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। डॉ.लाल पैथ पर आशीर्वाद देने पहुंचे श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज गाजियाबाद शास्त्री नगर 16 जीडीए मार्केट पर 3 माह के कुशल संचालन के नेतृत्व पर दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्री महंत नारायण गिरी महाराज आशीर्वाद देने के लिए पधारे सेंटर संचालक राकेश कुमार ने बताया कि मेरा जीवन दूसरों की सेवा करने के लिए समर्पित है मेरे से समाज का कैसे भला हो उसके लिए रात दिन चिंतन में रहता हूं परमपिता परमात्मा की कृपा से मेरा यह सेंटर के तीन महा हो गए मैंने लगभग अब तक 275 निर्धन गरीब पात्रों को लाभ दिया है मेरे कुशल संचालन व समाज सेवा का भाव देखते हुए जूना अखाड़े के सचिव व प्रवक्ता श्री महंत नारायण गिरी जी सेंटर पर पधारे डॉक्टर पैथ लैब परिवार ने श्री महंत नारायण गिरी जी का अंग वस्त्र पुष्पगुच्छ देकर वंदन अभिनंदन किया तत्पश्चात महाराज श्री का ब्लड टेस्ट जनरल कर चौथे माह में प्रवेश किया लाल पैथ लैब परिवार को आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया इस अवसर पर शिवम अमन अनिल कुमार खुशी विक्रांत राकेश कुमार की धर्मपत्नी आरती पुत्री मीठी भी इस अवसर पर मौजूद थे
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। डॉ.लाल पैथ पर आशीर्वाद देने पहुंचे श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज गाजियाबाद शास्त्री नगर 16 जीडीए मार्केट पर 3 माह के कुशल संचालन के नेतृत्व पर दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्री महंत नारायण गिरी महाराज आशीर्वाद देने के लिए पधारे सेंटर संचालक राकेश कुमार ने बताया कि मेरा जीवन दूसरों की सेवा करने के लिए समर्पित है मेरे से समाज का कैसे भला हो उसके लिए रात दिन चिंतन में रहता हूं परमपिता परमात्मा की कृपा से मेरा यह सेंटर के तीन महा हो गए मैंने लगभग अब तक 275 निर्धन गरीब पात्रों को लाभ दिया है मेरे कुशल संचालन व समाज सेवा का भाव देखते हुए जूना अखाड़े के सचिव व प्रवक्ता श्री महंत नारायण गिरी जी सेंटर पर पधारे डॉक्टर पैथ लैब परिवार ने श्री महंत नारायण गिरी जी का अंग वस्त्र पुष्पगुच्छ देकर वंदन अभिनंदन किया तत्पश्चात महाराज श्री का ब्लड टेस्ट जनरल कर चौथे माह में प्रवेश किया लाल पैथ लैब परिवार को आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया इस अवसर पर शिवम अमन अनिल कुमार खुशी विक्रांत राकेश कुमार की धर्मपत्नी आरती पुत्री मीठी भी इस अवसर पर मौजूद थे
Comments
Post a Comment