धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। नगर निगम के वार्ड 27 विजयनगर क्षेत्र मे महापौर द्वारा डेढ़ मह पूर्व एक बारात घर बनाने के लिए उदघाटन किया लेकिन उदघाटन होने बावजूद कार्य शुरू नहीं होने से जहां जनता मे रोष व्याप्त है वहीं क्षेत्र के पार्षद ललित कश्यप ने नगर निगम के खिलाफ धरने पर बैठने की चेतावनी दी है।
पार्षद ललित कशयप ने बताया कि कि अभी हाल ही में काफी दिनों से क्षेत्रवासियों द्वारा मांग की जा रही थी बरात घर बनाने के लिए जिसका अभी हाल ही में महापौर आशा शर्मा ने उद्घाटन किया था और उन्होंने कहा था जल्दी इस पर कार्य शुरू किया जाएगा लेकिन अभी तक कार्य शुरू न किए जाने से गुस्साए पार्षद ललित कश्यप ने जल्द ही नगर निगम के विजय नगर जोन कार्यालय पर क्षेत्र की जनता के साथ बैठेंगे धरने पर बैठने की चेतावनी दी है।
उल्लेखनीय हैं कि 27 दिसंबर लगभग 1 महीना 25 दिन पूर्वहो महापौर आशा शर्माने बारात घर के निमार्ण कार्य के लिए उदघाटन किया था। यह कैसी बड़ी लापरवाही अधिकारियों की है कि बरात घर का कार्य शुरू नहीं हो पाया कितना बड़ा दुर्भाग्य है इस गाजियाबाद नगर निगम विजयनगर जोन का है
Comments
Post a Comment