धनसिंह—समीक्षा न्यूज
नोएडा। गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर को सुचना मिली की नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर गाँव गुलावली सै 162 के पास एक इनोवा गाडी जिसका नम्बर डीएल 1 सीडब्लू 2322 का एक्सीडेंट हो गया है जिसमें गौ मांस भरा है तुरंत मौक़े पर पहुँचकर देखा तो गाड़ी में पुरी तरह मांस भरा हुआ था तुरंत डी सी पी पांडे समेत पुलिस प्रशासन मौक़े पर पहूच गया गौ मांस की सुचना मिलने पर दर्जनों गाँव के लोग मोके पर जमा हो गये गौ मांस को देखकर लोगों में आक्रोश आ गया ओर कसाइयों की गिरफ़्तारी की माँग करने लगे गाड़ी में कसाइयों का मोबाईल भी मिला है प्रशासन के बड़े अधिकारियों से बात कर राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ रक्षा हिन्दू दल वेद नागर ने प्रशासन के सामने पुरा पक्ष रखा ओर ज़िले में बढ़ रही गौ तस्करी पर चिंता व्यक्त की वेद नागर ने कहा कसाइयों पर कठोर कार्यवाही होना चाहिये समाज में कसाइयों मे दहशत कम होती दिखाई दे रही है वेद नागर ने कहा ज़िले में पूलिस प्रशासन की कार्यवाही पर विश्वास है ज़िले में ऐसी घटनाओं से बिसाडा कांड जेसी घटना कभी भी घट सकती है ज़िले के बड़े अघिकारीयो के बीच में गौ रक्षा हिन्दू दल ने लिखित में थाना नोलिज पार्क के नाम शिकायत देकर कसाइयों पर तत्काल कार्रवाई की माँग की मोके पर राहुल भाटी अनील भाटी महेश शर्मा जय चन्द प्रधान सतेन्द्र अजीत सिंह नरेन्द्र शर्मा मोनू गूर्जर सतीश भाटी पंकज शर्मा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment