धनसिंह—समीक्षा न्यूज
मुरादनगर। नगर क्षेत्र में भारत देश की आजादी की धुरी रहे चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर मुरादनगर की फ्रेंड्स कॉलोनी में युवाओं ने चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि मनाई | इस मौके पर समाजसेवी गुलशन राजपूत ने चंद्रशेखर आजाद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके व्यक्तित्व का बखान किया और कहां की चंद्रशेखर आजाद जी ने अपने जीवन के अंतिम समय तक अंग्रेजों को वापस लौटने के लिए संघर्ष करते रहे | गुलशन राजपूत ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद मरते दम तक अपनी बात पर कायम रहे और उनके जीवनकाल में कभी अंग्रेज उन्हें पकड़ नहीं पाए |
वहीं अंग्रेजों से मुठभेड़ के दौरान अपनी बंदूक से अपने आप को गोली मारकर शहीद हुए थे और अपनी बात की उनको जीते जी कभी अंग्रेज नहीं पकड़ पाएं को सही साबित किया | युवाओं ने आजाद के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी इस मौके पर गुलशन राजपूत, संजय सिंह रावत, गौरव रावल, यतेंद्र ठाकुर वीरेंद्र चौधरी, विकास राणा, हिमांशु चौधरी अभिषेक शर्मा, सनी चौहान, मयंक राजपूत, रिंकू कुमार,आदि युवाओ ने देशभक्त चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर श्रंद्धाजलि दी |
Comments
Post a Comment