धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। दिल्ली सहारनपुर 2 नंबर बस स्टॉप पर मातृ पितृ दिवस कार्यक्रम का आयोजन श्री वेदांता योग समिति द्वारा किया गया
सर्वप्रथम गौरी गणेश आसाराम बापू के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम के अध्यक्ष ओमपाल त्यागी
श्री वेदांता योग समिति के द्वारा यह पिछले 5 वर्षों से बेल्ट अंडे के विरोध में मात पित्र पूजन दिवस मना कर विश्वव्यापी आंदोलन चला रखा है इसमें सभी राजनीतिक दल सामाजिक संस्था व्यापारी और अन्य लोगों ने इस कार्यक्रम के भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा मात्र पित्र पूजन दिवस से बच्चों को अपने मात पिता का सम्मान करने का मौका तो मिले ही है उनके अंदर एक जागृति भी पैदा हुई है जो लोग अपने मां बाप का तिरस्कार करते हैं उन्हें लॉक परलोक में भी जगह नहीं मिलती भगवान गणपति ने सर्वप्रथम अपने मात-पिता की परिक्रमा कर ब्रह्मांड में भी एक मिसाल कायम की जिससे सर्वप्रथम गणपति महाराज को पूजन शुरु हो गया
ठीक उसी तरह आज क्षेत्र के लोगों ने भी अपने माता पिता को पुष्प माला पहनाकर पूजा करते हुए बहुत ही अनोखी मिसाल कायम की जिससे क्षेत्र मैं लोगों के अंदर माता पिता के प्रति सम्मान और प्यार जागृत हो इस मौके पर मुख्य रूप से धर्मेंद्र त्यागी पंडित ललित शर्मा बच्चों शर्मा गोरी शंकर पांडे कैलाश शर्मा अजय गरग योगेंद्र मावी रतन सिंह भाटी भारी संख्या में लोग मातृ पितृ दिवस पूजन करते हुए खुश नजर आए।
Comments
Post a Comment