मिशन सुरक्षा में जुड़े चिकित्सकों का पीसीआरए एण्ड विनायक हॉस्पिटल एवं यूपीपीआरसी द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान

धनसिंह—समीक्षा न्यूज    

गाजियाबाद। विनायक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल गुलधर  गाजियाबाद  में मिशन सुरक्षा 2021 से जुड़े  100 चिकित्सकों को  कोरोना योद्धा  सम्मान से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा एवं डॉ पी के झा एमबीबीएस एमडी वे  डॉ प्रज्ञा जायसवाल तथा  श्रीमती  इंदु देवी (संचालिका वृद्धा आश्रम दुहाई) रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राजाराम आर्य जी ने गणेश जी की पूजा करने के बाद प्रारंभ की।

इस अवसर पर पी सी एम ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा जी ने मिशन सुरक्षा 2021 से जुड़े सभी चिकित्सकों को करोना योद्धा सम्मान से सम्मानित होने के लिए बधाइयां दी एवं मेडिकल एजुकेशन अवेयरनेस के बारे में समझाया।

विनायक हॉस्पिटल के सीनियर डॉ विनय जी द्वारा एवं  उनकी टीम के द्वारा सभी चिकित्सकों को फूल माला पहनाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया डॉ विनय (एम डी) जी ने  दूर  दराज से आए  सभी चिकित्सकों का धन्यवाद किया।

डॉ पिंकी चौधरी (यूपीपीआरसी  एजुकेशन काउंसिल) ने सभी चिकित्सकों को मेडिकल एजुकेशन की बारीकी के बारे में समझाया साथ ही डॉ जमील खान (राष्ट्रीय महासचिव) व आर के शर्मा ने सभी चिकित्सकों को संबोधित किया कार्यक्रम की व्यवस्था पी सी एम ए के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जुबेर त्यागी व जिला अध्यक्ष डॉ आर के वर्मा ने की।

इस अवसर पर डॉ  पिंकी  चौधरी (डायरेक्टर यूपीपीआरसी  एजुकेसन काउंसिल) डॉ जुबेर त्यागी (प्रदेश महासचिव) डॉ आर के शर्मा (जिला अध्यक्ष गाजियाबाद) डॉ सुनील वशिष्ठ (जिला प्रभारी)

डॉ फहीम मालिक (प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली) डॉ वाई एस राठौड़(नेशनल प्रोमोटर) डॉ आर के शर्मा (मोदी नगर अध्यक्ष) डॉ शकील डॉ राजू खान डॉ ए रहमान डॉ राजकुमार यादव डॉ शहजाद डॉ बिलाल डॉ नसीम अहमद डॉ पंकज डॉ कर्मवीर सिंह डॉ शकील डॉ एम सी वर्मा डॉ एनके प्रजापति डॉ सुनील डॉ रतन पाल डॉ इमरान डॉ विनय डॉ समीर अंसारी डॉ रतन सिंह डॉ साहब आलम डॉ लक्की राघव डॉक्टर बी पी शर्मा आदि सैकड़ों चिकित्सक उपस्थित रहे।






Comments