धनसिंह—समीक्षा न्यूज
ग़ाज़ियाबाद। एमएमएच कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय वार्षिक शिविर का चौथा दिवस प्रार्थना से शुरू हुआ। प्रथम सत्र ड्रिल तथा शारीरिक व्यायाम के साथ शुरू हुआ, जिसमे आदित्य कुमार तिवारी, देवांश आर्या और अंतिम शर्मा ने योगदान दिया। तत्पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय के पार्क में श्रमदान किया गया। स्वयंसेवकों ने बहुत मेहनत और लगन से कार्य किया। आज रोड सेफ्टी जागरूकता रैली निकाली गई।जागरूकता रैली महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान से शुरू हुई और राकेश मार्ग होते हुए दौलतपुरा से वापस महाविद्यालय के लिए क्रीड़ा मैदान में सम्पन्न हुई। रैली में स्वयंसेवको ने रोड पर चल रहे बिना हेलमेट, सीटबेल्ट आदि वाहनों को रोकते हुए रोड सेफ्टी के बारे में बताते हुए जागरूक किया। शिविर के द्वितीय सत्र में नृत्य और गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नृत्य प्रतियोगिता में 24 स्वयंसेवको ने प्रतिभाग किया वही गायन प्रतियोगिता में 29 स्वयंसेवको ने प्रतिभाग किया। इन प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में कॉलेज के इतिहास विभाग से डा ईशा शर्मा, भौतिक विज्ञान विभाग से डॉ हेमेंद्र यादव और श्री आलोक त्रिवेदी जी रहे। नृत्य प्रतियोगिता में तन्नू, काजल, रूही ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। भूपेंद्र, बबिता और अंजलि बिष्ट को सांत्वना पुरस्कार मिला। गायन में निशा सिंह, देवांश आर्या और सौरव आर्या ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। आतिफ, प्रियंका और वरुण तोमर को सांत्वना पुरस्कार मिला। इसके बाद संत रविदास जयंती भी मनाई गई। संत रविदास की गिनती महान संतों में होती है। संत रविदास बहुत ही सरल हृदय के थे और दुनिया का आडंबर छोड़कर हृदय की पवित्रता पर बल देते थे। इस बारे में उनकी एक कहावत - "जो मन चंगा तो कठौती में गंगा" काफी प्रचलित है, जिससे जुड़ी एक कथा स्वयंसेवक शेखर कुमार द्वारा सुनाई गई।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनुपमा गोड़, डॉ संजीत प्रताप सिंह, डॉ गौतम बैनर्जी, आरती सिंह ने स्वयंसेवको को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
Comments
Post a Comment