धनसिंह—समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। नगर निगम वार्ड 78 की पार्षद श्रीमती ओमवती देवी एवं भाजपा के महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण वाले भारत के निर्माण के सपने को साकार करने के लिए वार्ड 78 के निवासियो को प्रेरित करने के माध्यम से हर बुधवार को सफाई अभियान चलाया जाता है । आज दिन बुधवार को गुलमोहर सोसाइटी मे सुबह 8:30 बजे से " सफाई अभियान " चलाया गया । प्रतीक माथुर ने बताया की महानगर अध्यक्ष श्री पप्पु पहलवान जी द्वारा वार्ड 78 में आरंभ किया गया अभियान है जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना , कूड़ा साफ रखना है और स्वछता का ध्यान रखना है । इस दौरान सोशल वेल्फेयर अध्यक्ष डी न कॉल , गुलमोहर सोसाइटी अध्यक्ष शत्रुघ्न लाल जी , सुनील शर्मा , भूषण लाल , आरपी सिंह जी , सुभाष त्यागी जी , आजाद कसाना ,आदित्य , राजेंद कोकारिया , मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर आदि निवासी सम्मिलित हुए ।
Comments
Post a Comment