धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी । नेहरू युवा केन्द्र ग़ाज़ियाबाद (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में लोनी ब्लॉक के लाल बहादुर शास्त्री युवा मंडल, लोनी; नेहरू महिला मंडल, गिरी मार्केट; प्रतिभा महिला मंडल, अंसार विहार एवं इंदिरा महिला प्रशिक्षण संस्थान,नाईपुरा द्वारा कैच द रैन कार्यक्रम के अंतर्गत शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन युवा विकास मण्डल के अध्यक्ष तालिब ने कहा कि जल ही जीवन है, जल संरक्षण का संकल्प ले और इसका सदुपयोग करे, अपने आस पास बाग बगीचे लगाकर संरक्षित जल का सदुपयोग किया जा सकता है इसके साथ ही किचेन गार्डन लगाकर भी हम बेकार हो रहे पानी को उपयोग में ला सकते है, जिससे आने वाले दिनों में लोगो को होने वाली पानी की किल्लत से निजात मिल सकती है क्योकि आज भी भारत मे बहुत से ऐसे स्थान है जहां पीने के पानी के लिए भी लोग तरसते है और अगर हमें अपने भविष्य को इस दुर्दशा से बचाना है तो हमे बारिश की हर एक बूंद को संरक्षित कर उसे भूगर्भ में पहुंचाना होगा जिससे भूजल स्तर बढ़ सकेगा। और बारिश के जल को संरक्षित करने के अनेक विकल्प हमे अपने आस पास भी दिखाई देते है बस उन्हें सुचारू रूप से अपनाना होगा और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना होगा । इस दौरान वसीम भारती, नईम, अनिता रुहेला, रोशनी, अरुणा, माया, पूजा, मनीषा आदि उपस्थित रहे एवं जल बचाने का संकल्प लिया।
प्रेषक
सनोवर खान
Comments
Post a Comment