पूर्वांचल समाज ने जो सपना देखा, जल्द होगा पूरा: पार्षद पिंटू सिंह



दीपेंद्र सिंह 

गाजियाबाद । नगर निगम पार्षद वार्ड 35 व पूर्वांचल समाज संयोजक पिंटू सिंह नें एक संगोष्ठी करतें हुऐं अपनें कार्यालय मैं कहा कि पूर्वांचल समाज का जो सपना था वह पूरा होनें जा रहा हैं पूर्वांचल समाज ने जो सपना देखा था कि उनका पूर्वांचल भवन उनकें जिलें मैं भव्य रूप मैं उनकें समक्ष हो उसकी शुरूआत मार्च अप्रैल सैं उसकें निर्माण कार्य की शुरूआती होनें जा रही हैं व साथ ही एक करोड़ का टेंडर भी निकल चुका हैं आगें उन्होंने कहां इसकें लिए स्थानीय सांसद केंद्रीय मंत्री जनरल वीकें सिंह नगर निगम नगर आयुक्त व मेयर का हम लोग दिल की गहराई सैं साधुवाद व धन्यवाद करतें जिनकें सहयोग सैं हमारा यह सपना सच होनें जा रहा हैं

Comments