धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। बजरंग दल हिन्दुस्तान के द्वारा राहुल गार्डन कालोनी में 14 फरवरी 2019 को कश्मीर पुलवामा हमले में भारतीय सैनिकों के द्वितीय वर्षगांठ पर सभी को याद किया गया। इसी दौरान हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार व आक्रमण कर रहे विरोधियों के बारे में बताया।
शिवम् सिंह के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बजरंग दल हिन्दुस्तान के गौरक्षा विभाग से राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गोला गौरक्षक जी के द्वारा ज्योति प्रज्ज्वलित करके पुष्प श्रद्धांजलि दी। राहुल गोला गौ रक्षक जी ने बताया कि आये दिन हिन्दू जागृति करने वाले हमारे भाईयों की हत्याएं की जा रही है उसका कारण है कि हम अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं, हमारे बीच एकता नहीं है व हम पहले की तरह संस्कारी नहीं है। अगर हमें अपने आपको बचाना है तो संस्कृति और एकता को बनाए रखना पड़ेगा। क्योंकि जंग की जीत वहीं होती है जहां सच्चाई और एकता होती है, बजरंग दल हिन्दुस्तान ने युवाओं को संस्कार व एकता बनाए रखने का निर्णय लिया है। जिसका मंच संचालन युवा मोर्चा से जिला अध्यक्ष कुंवर अनुपम ठाकुर जी ने कराया। अनुपम जी ने बताया कि अगर माताएं जाग जाये तो ये आज भी भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई, महर्षि दयानंद जैसे योद्धाओं को जन्म दें सकती। धर्म को जागृत करने के लिए अपील की।
अमित यादव जी ने अपने देश के शहीद सैनिकों को याद करते हुए। उनके परिवार को शक्ति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की व अपने विचार सभी के सामने रखें।
राहुल गोला गौरक्षक जी के ने मातृशक्ति दुर्गा (बजरंग दल हिन्दुस्तान के महिला मोर्चा) से नीलम सिंह जी को नगर संयोजिका बनाया गया। जिसमें कई महिलाएं मौजूद रही। नीलम जी ने कहा कि वो अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए मातृशक्ति को मजबूत करेंगी।
इस दौरान नगर अध्यक्ष सचिन पाल जी, बाबा ठाकुर जी, आशु पंडित जी, वीर बघेल जी, नवनीत प्रजापति जी, दीपांशु जी, प्रशांत पटेल जी, गुरु गोस्वामी जी,मधु जी, अरुणा जी, उषा जी, रजनी जी, सुशीला जी मीरा देवी नीला देवी श्रीमती कौशल जी विमला भाटी जी, मीरा जी व समस्त टीम मौजूद रहीं।
Comments
Post a Comment