हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड के संस्थापक लार्ड बेडेन पोवेल का मनाया जन्मदिन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज     

लोनी। भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने अपने कैंप कार्यालय पर हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड के संस्थापक लार्ड बेडेन पोवेल का जन्मदिन स्काउट के बच्चों के साथ मनाया । 

इस अवसर पर हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड के विधार्थियों ने रंजीता धामा का फूल माला पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया तथा केक काटकर लार्ड बेडेन पोवेल का जन्मदिन विश्व चिंतन दिवस के रूप मे मनाया साथ ही उनके दूारा किये गये कार्यों को याद किया । स्काउट के बच्चों ने नगरपालिका अध्यक्ष को स्काउट की पहचान स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर रंजीता धामा ने सभी बच्चों को प्रेरित करते हुये कहा कि आप सभी को हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड  से जुडकर समाज व देश के प्रति अपनी जिम्मेदारीयों का निर्वाह अच्छे से करने का जो अवसर मिला है आप सभी को मन लगाकर मिलने वाले प्रशिक्षण को सीखना चाहिए एवं देश व समाज को आकस्मिक समय पर सदैव तत्पर रहने का जो जज्बा इसमे सिखाया जाता है उसको आत्मसात करना चाहिए। जिससे जीवन मे कभी भी यदि ऐसा अवसर मिले तो उस समय अपना शत-प्रतिशत देना चाहिए। 

इस अवसर पर शकुंतला देवी, प्रगति धामा, खलीफा, रवि कुमार, अंकुर, मोनिका, शिवानी, नीतू, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Comments