धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गौतम बुद्ध नगर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दादरी गौतम बुद्ध नगर के प्रधानाचार्य किशन स्वरूप ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 वर्षीय व्यवसाय मैकेनिक कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल, मैकेनिक आर0ए0सी0, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल, आई0सी0टी0एस0एम0, विद्युत कार, पेंटर जनरल व 1 वर्षीय व्यवसाय कोपा, वेल्डर, प्लंबर तथा केवल महिलाओं/बालिकाओं के लिए बेसिक कॉस्मेटोलॉजी, ड्रेस मेकिंग, फैशन डिजाइन टेक्नोलॉजी इन सभी व्यवसायों में पी0पी0पी0 योजना के अंतर्गत 20 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आगामी 15 अप्रैल 2021 तक अपना आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 10वीं पास अभ्यर्थी( गणित व विज्ञान के साथ इंजी0 व्यवसायों में) तथा केवल 10वीं पास अभ्यर्थी नाॅन इजी0 व्यवसायों में एवं उद्योगों में कार्यरत कर्मचारी भी आवेदन कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि उक्त योजना में मैरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। आवेदन शुल्क 250 रुपए, कॉशन मनी 300 रुपए(जो आई0टी0आई0 पास होने के बाद वापस होगी) तथा 500 रुपए प्रति माह प्रशिक्षण शुल्क( सभी जातियों के लिए) जमा कराना होगा। उक्त योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नंगला नैनसुख रोड निकट कोट का पुल दादरी गौतम बुद्ध नगर में संपर्क स्थापित करके अपना आवेदन कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment