धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 फीडबैक में जनपद गाजियाबाद ने उत्तर प्रदेश में नंबर-1 की पाजिशन हासिल कर ली है। साफतौर पर कहें नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर के स्वच्छता अभियान के प्रति सख्त तेवरों ने अपना असर दिखा दिया है। 38 फीसदी फीडबैक लेकर गाजियाबाद नंबर-1 पर है तो 37 फीसदी फीडबैक के साथ दूसरे स्थान पर प्रयागराज, 31 फीसदी फीडबैक के साथ तीसरे पर आन्ध्रप्रदेश के विशाखापटनम व चौथे स्थान पर 27 फीसदी फीडबैक लेकर वाराणसी है तो वहीं पांचवे स्थान पर 23 फीसदी फीडबैक के साथ मध्यप्रदेश का भोपाल जनपद है। दस लाख से अधिक लोगों के फीडबैक में गाजियाबाद ने नंबर-1 की पाजिशन हासिल की है। इसके अलावा पांच लाख से कम के फीडबैक में मिरयालागुड़ा, हिसार, अनंतपुर, देवगढ़ और बेतूल जनपद प्रथम और क्रमश पांचवे स्थान पर रहे हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश ने भी देशभर में अन्य प्रदेशों को पछाड़ते हुए नंबर-1 की पाजिशन हासिल की है। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने नगर निगम में चार्ज संभालने के बाद स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर नगरीय क्षेत्र में अनेकों कार्यो को गति देने का काम किया था। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर की पहल पर ही स्वच्छता सर्वेक्षण के फीडबैक में जनपद गाजियाबाद ने नंबर-1 की पाजिशन हासिल की है। फीडबैक का कार्य अभी निरंतर जारी है और जनपद गाजियाबाद अब फीडबैक में नंबर-1 की पाजिशन पर आ गया है। ऐसे में संभावनाएं जताई जा रही हैं कि गाजियाबाद का नंबर-1 का क्रम अंत तक जारी रहेगा और निगम की टीमें स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में ओर अधिक कार्य करेंगे और जनपद गाजियाबाद को नंबर-1 की पाजिशन पर बनायें रखेंगी। बता दें कि पार्षदों महापौर आशा शर्मा , शहर की सम्मानित जनता , नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर व गाजियाबाद नगर निगम के समस्त अधिकारी व टीम के अथक प्रयासों से गाजियाबाद फीडबैक में सबसे आगे चल रहा है। नगर आयुक्त द्वारा शहर की जनता का आभार व उत्साह बढ़ाते हुए कहा गया कि अपने शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में अव्वल लाने में इसी प्रकार योगदान देते रहे तथा कहीं भी किसी भी प्रकार की स्वच्छता संबंधी प्रकाश संबंधी जलकल संबंधित या अन्य संबंधित कोई भी समस्या हो तो वह ईमेल, व्हाट्सएप,पत्र, फेसबुक, ट्विटर या अन्य किसी भी माध्यम से गाजियाबाद नगर निगम को अवगत करा सकते हैं। महापौर द्वारा गाजियाबाद को गजब गाजियाबाद बनाने के लिए शहर वासियों से कड़ी मेहनत कर स्वच्छता में सहयोग करने की अपील की गई। गाजियाबाद नगर निगम का सहयोग कर रही टीम हंड्रेड के वॉलिंटियर्स तथा आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों का भी विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।
Comments
Post a Comment