जिला पंचायत वार्ड नम्बर 13 से भाजपा का 20 साल पुराना कार्यकर्ता होने के नाते पार्टी का समर्थन मुझे मिलेगा तो निश्चित ही मुझ जैसे हजारों कार्यकर्ताओ का मनोबल बढ़ेगा: विजेंदर त्यागी




धनसिंह—समीक्षा न्यूज    

लोनी। विधानसभा के वार्ड नम्बर 13 के अंतर्गत आने वाले गांव पँचलोक में सर्व समाज की बैठक भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष नवीन त्यागी के निवास पर हुई  सभी ने वार्ड नम्बर 13 अनारक्षित होने पर विजेंदर त्यागी का भरपूर स्वागत कर पूर्ण रूप से समर्थन का आश्वाशन दिया इस अवसर पर विशेष रूप से त्यागी ब्राह्मण वेलफेयर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास त्यागी, उपाध्यक्ष आर एस शर्मा,योगेन्द्र शर्मा,जे के गॉड, त्यागी महासभा लोनी के अध्य्क्ष राजीव त्यागी ,किसान नेता नीरज त्यागी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्यासी अरुण त्यागी मुखिया,अमित त्यागी, रविन्द्र त्यागी,अनुज त्यागी, विशेष त्यागी, सतीश चोधरी ,सुशील त्यागी ने अपना भरपूर समर्थन देकर मनोबल बढ़ाया इस अवसर पर बोलते हुए विजेंदर त्यागी ने बताया कि में भारतीय जनता पार्टी का सिपाही हुँ मुझे पार्टी ने चुनाव लड़ना ओर लड़ाना दोनों सिखाये ह मुझे पूर्ण विस्वास ह की अनारक्षित सीट होने पर वार्ड नम्बर 13 से पार्टी पार्टी नेतृत्व मुझे अपना समर्थन देकर मुझ जैसे हजारों कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएगा   ओर म पूर्ण निष्ठा के साथ सीट जीतकर पार्टी की झोली में डालने का कार्य करूँगा ओर सभी ने मिलकर डोर टू डोर जाकर जन समर्थन मांगा ओर बड़े बुजुर्गों का आश्रीवाद लिया

Comments