धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। वार्ड 78 शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद के भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के कर कमलो द्वारा रोज पार्क सोसाइटी मे प्लाट नंबर 128 से 147 के पीछे की सर्विस लाईन मे टाईल और नाली निर्माण के कार्य का उद्घाटन किया गया। सोशल वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष डीएन कॉल , रोज पार्क अध्यक्ष सुशील भसीन , महामंत्री मनोज मिश्रा , उपाध्यक्ष सुमन गीगु , कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा , सचिव धर्मेंदर भदोरिया, सह सचिव राजेंद्र कोकारिया , प्रेम त्यागी , भूषण लाल , संजय सिंह , प्रमोद सिंघल , अंजू घनशाला , आशा पवार , आरपी सिंह , आदित्य सिंह , अमित शर्मा , भाजपा नेता श्याम शर्मा ,प्रतीक माथुर मीडिया प्रभारी आदि कार्यकर्त्ता निवासी सम्मिलित हुए ।
Comments
Post a Comment