योग परिवार होली मिलन समारोह ऑनलाइन धूमधाम से सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

भारतीय संस्कृति दान देकर,बाँट कर खाने में विश्वास करती है-अशोक मित्तल



ग़ाज़ियाबाद। अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान द्वारा आयोजित योग परिवार होली मिलन समारोह शिवालिक पार्क, अशोक नगर बड़ी धूमधाम से ऑन लाइन गूगलमीट पर सम्पन्न हुआ। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के मंत्री दयानंद शर्मा ने ओ३म् की ध्वनि और गायत्री मंत्र से किया और साधकों को सुक्ष्म अभ्यास के साथ साथ  भस्रिका, कपालभांति और अनुलोम विलोम का अभ्यास कराया।

योगाचार्य नेतराम जी ने साधकों को ध्यान प्रक्रिया का अभ्यास कराया।

होली मिलन समारोह में पधारे कवियों सर्वश्री अशोक शास्त्री, और काव्यत्री श्रीमती रेखा गुलाटी, वीना वोहरा आदि कवियों ने होली पर्व पर सुंदर गीत, हास्य रचना व देश भक्ति के गीत व प्रकृति प्रेम की कविता सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

मंच का कुशल संचालन डी एन शर्मा ने किया व बीच बीच में होली के चुट्कलों को सुनाकर साधकों को लोट-पोट कर दिया।

अशोक मित्तल ने अपने संदेश में कहा कि होली मनाने का सही विधान, वसन्त ऋतु के नये अन्न को यज्ञ (हवन) में आहुति देकर ग्रहण करना है। क्योंकि भारतीय संस्कृति दान देकर, बाँट कर खाने में विश्वास करती है। इसलिए प्रसन्नतापूर्वक बाँट कर खाना चाहिए। दूसरी बात यह है कि होली के दूसरे दिन जो रंग खेलने की प्रथा है वह भी एक प्राकृतिक उत्सव है। आपस में मेल जोल बढ़ाना, एक दूसरे का सम्मान करना, एक दूसरे के साथ प्रेम करना, किसी के साथ मनमुटाव हो गया हो, झगड़ा हो गया हो तो उसको भूलकर  एक दूसरे को प्रकृति के उपहार स्वरुप प्रदत्त वसंत ऋतु में आए हुए नए फूलों का चूर्ण करके उसका रंग बनाकर सभ्यता से प्रसन्नता पूर्वक बिना किसी को परेशान किए लगाना और सम्मान करना चाहिए।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् उत्तर प्रदेश के प्रांतीय महामंत्री प्रवीण आर्य जी ने एक सुंदर गीत "जो होली सो हो-ली भुला दो उसे, आज मिलने मिलाने का त्यौहार है, त्याग दो छल कपट की भावना, प्रेम गंगा बहाने का त्यौहार है। "सुनाकर सबको भाव विभोर कर दिया।

संगठन मंत्री मनमोहन वोहरा ने कहा कि इतनी सुन्दर बातें जो आपने सुनी हैं ये मन में बस जाएं तो ये स्वर्ग है ओर उन्होंने सभी आगन्तुकों व ऑनलाइन जुड़े श्रोताओं का आभार व्यक्त किया।


श्री लक्ष्मण कुमार गुप्ता ने कहा कि योग की विद्या को मैंने संस्थान से सीखा है,यहाँ आकर जो हम अच्छी साँसे लेते हैं और योगा करके स्वस्थ्य रहते हैं यही स्वर्ग है,उन्होंने स्नेह,प्यार और उमंग के साथ होली का त्यौहार मनाने पर बल दिया और होलिकोत्सव की सभी को हार्दिक बधाई दी। 


इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री सुभाष गर्ग,सुधा गर्ग,सुबीर कुमार शर्मा,मंजू गुप्ता,मोनिका जैन,पूनम गर्ग,सरोज कुमारी, अभिषेक यादव,दीप्ति सिंघल, दिव्या अरोड़ा,कृष शर्मा,के के कोहली,दिनेश चंद पंत, रतन लाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।


 वैदिक प्रार्थना व शांतिपाठ के साथ होली मिलन कार्यक्रम को संपन्न किया।


Comments