धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। सेवा सदन प्रांगण, 5- सत्यम एन्क्लेव (न्यू कोट गांव) जी टी रोड में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, इस अवसर पर सेवा सदन के महामंत्री चौ मंगल सिंह ने मिशन 125 वर्ष स्वस्थ जीवन के विषय में जानकारी देते हुवे बताया कि जीवन है, तो जहांन है
राष्ट्रीय स्वस्थ समाज का निर्माण करने के लिए हमें अपनी सांसें, पानी तथा अपने कीटनाशक रहित भोजन पर ध्यान देना होगा, यदि इस विषय पर कार्य नहीँ किया गया तो अगले दस वर्षों में लगभग 50 करोड़ लोग, आधी से अधिक आबादी केंसर से पीड़ित हो जाएगी।
मिशन को आगे बढ़ाने के लिए सभी विरिष्ठ समाज सेवियों ने संकल्प लिया, इस मौके पर सेवा सदन के सांस्कृतिक सहयोगी श्री कुलदीप (सिंगर) ने होली के सुंदर गीतों से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया, प्रवीण आर्य जी "जो होली सो होली, भुला दो उसे, आज मिलने मिलाने का त्यौहार है" आदि सुंदर गीतों के माध्यम से सुंदर सन्देश दिया।
सेवा सदन के राष्ट्रीय संरक्षक संचार रत्न परम् आदरणीय महेश कुमार सेठ जी ने बहुत ही सुंदर भजन के माध्यम से हम जीवन में कैसे सुखी रह सकते हैं हमें समझाया। इस मौके पर परम् आदरणीय वरिष्ठ समाज सेवी सुनील गर्ग ने विभिन्न वरिष्ठ समाज सेवियों को एक प्लेट फॉर्म पर लाने का सराहनीय कार्य किया।
इस मौके पर सेवा भारती के अध्यक्ष शर्मा महामंत्री राजेश गर्ग (मानव संस्कार केन्द्र)प्रमोद, सतीश, धर्म यात्रा महासंघ के सुभाष गुप्ता, विपिन अग्रवाल रजनी गुप्ता, डॉ विवेचना शर्मा (वैद्य), रीना तायल, निधि सिंघल अमित तायल, विरिष्ठ समाज सेवी कजरी (निदेशक चन्दन क्रियेशन्) ब्रह्मप्रकाश,ललित सिंघल जगबीर सिंह, राजेंद्र,रंजीत, सचिन,राम, महेश, गिरीश, सुनील गर्ग, विनोद, दुर्गा, सागर, कमल, अजीत, धनंजय, उदयवीर, यश, मनवर, मनोज, बलवंत एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामा पूर्ण उपस्थिति रही।
Comments
Post a Comment