धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। लोनी तिराहा पर सोमवार को दिशा चाइल्ड क्लिनिक एंड डेंटल सेंटर का उद्घाटन किया गया। क्लीनिक का उद्घाटन विधायक नंदकिशोर गुर्जर के पुत्र नागेश गुर्जर, मास्टर सुरेंद्र बैंसला, राजेंद्र प्रमुख, ईश्वर मावी, चाहत राम नेताजी, पवन मावी ने फीता काटकर किया। इस दौरान राजे नेताजी कर्म सिंह रामवीर नेता जी, रतन सिंह भाटी, बाबू बैंसला, हरेंद्र बैंसला, महिपाल नेता जी, राजेश सभासद, सुनील कुमार, मनुपाल बंसल, राजकुमार, जैनेंद्र, फिरे भाटी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment