" स्काउट गाइड तृतीय सोपान जांच शिविर का समापन "



धनसिं​ह—समीक्षा न्यूज    

गौतमबुद्ध नगर : प्रादेशिक सचिव स्काउट एंड गाइड लखनऊ जिला मुख्यायुक्त उत्तर प्रदेश स्काउट एंड गाइड गौतमबुद्ध नगर एवं जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में दादरी ब्लॉक के अंतर्गत प्यावली के आदर्श इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड गौतमबुद्धनगर नगर के स्काउट गाइड का तृतीय सोपान जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज बिसाहड़ा ,आदर्श इंटर कॉलेज प्यावली,डी० पी० एस०  एनटीपीसी ,जी०आर० ग्लोबल एकेडमी सैंट हुड कॉन्वेंट स्कूल दादरी ,मिहिर भोज इंटर कॉलेज दादरी, नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज साकीपुर,जनता इंटर कॉलेज रोजा याकूबपुर ,स्वतंत्र दल के लगभग 115 ने प्रतिभाग किया । जिला सचिव डॉ शिवकुमार शर्मा एवं जिला संगठन आयुक्त शिवकुमार द्वारा कैंप का निरीक्षण किया गया । शिविर इंचार्ज एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त राजकुमार शर्मा ,विपिन हरित , जितेंद्र कुमार एवं हेमलता शिशौदिया के कुशल नेतृत्व में दूसरे दिन स्काउट गाइड को ध्वजारोहण शिष्टाचार , सर्व धर्म प्रार्थना सभा, गांठें एवं टैंट लगाने का प्रशिक्षण दिया गया । बाद में सभी स्काउट्स गाइड्स लिखित परीक्षा में भाग लिया । कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिससे सभी विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की । कार्यक्रम के अंत में आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं संस्था के जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने सभी स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन का कुशल नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया ।


Comments