शिवरात्रि पर ब्रह्माकुमारी आश्रम का विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया शुभारंभ




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

लोनी। बन्थला चिरोड़ी मार्ग पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शिवरात्रि पर भगवान शिव के आगमन स्वरूप ब्रह्माकुमारी आश्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर आश्रम द्वारा धर्म ध्वजा और पवित्र शिवलिंग की स्थापना में भी शामिल होकर लोनिवासियों के मंगलमय जीवन की कामना की।  विधायक ने बताया कि देवाधिदेव महादेव के आशीर्वाद से लोनी में सब मंगलमय हो रहा है सभी तरफ धार्मिक कार्य व अनुष्ठान निर्विघ्न रूप से हो रहे है। संत मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के प्रताप के कारण ही आज चारों तरफ प्रदेश में रामराज्य स्थापित है। साथ ही विधायक ने ब्रह्मकुमारी संस्थान द्वारा शिवरात्रि के नाम पर नशाखोरी के खिलाफ जागरूकता की मुहिम का समर्थन करते हुए कहा कि विश्वकल्याण के लिए भगवान भोलेनाथ ने दूसरों के हिस्से का विष पान किया इसलिए देवाधिदेव कहलाएं। समाज के युवाओं को भी नशाखोरी व अन्य अपराध के कार्यों को छोड़कर जनकल्याण और विश्वकल्याण के लिए आगे आना चाहिए जिससे एक समृद्ध एवं विकसित समाज की स्थापना में मदद मिल सकें। विधायक ने संस्थान द्वारा सम्मान स्वरूप दिये गए समृत्ति चिन्ह के लिए आभार जताया।

Comments