महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत का सफाई अभियान चलाया जाता है हर बुधवार को



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। वार्ड 78 शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद हमारे महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण वाले भारत के निर्माण के सपने को साकार करने के लिए निवासियो को प्रेरित करने के माध्यम से हर बुधवार को सफाई अभियान चलाया जाता है। आज सफाई अभियान " दयानन्द सोसाइटी "  में चलाया गया जिसमें सोशल वेल्फेयर अध्यक्ष डी एन कॉल, स्वछता अभियान अध्यक्ष प्रेम त्यागी, भूषण लाल, आरपी सिंह, आदित्य, सुमन सती,  लक्षमण पटवाल, मदनलाल गुप्ता, संजय शर्मा  रविभूषन, सुरेंदर सोलंकी, लीलाधर बेनिवाल, सुरेश सक्सेना, प्रवीण शर्मा, प्रेम जी, राजीव शुक्ला, प्रबोध राजेश मिश्रा, मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर आदि कार्यकर्ता और निवासी सम्मिलित हुए। 


Comments