मा.काशीराम ने रात-दिन मेहनत कर बहुजन समाज में चेतना पैदा की: रामदुलार यादव




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। डा0 अम्बेडकर पार्क लाजपत नगर साहिबाबाद के प्रांगण में मान्यवर काशीराम का जन्म दिवस समारोह “डा0 अम्बेडकर जन कल्याण परिषद् उ0प्र0” द्वारा आयोजित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता शिक्षाविद मुख्य वक्ता राम दुलार यादव ने की। मुख्य अतिथि डी0 पी0 मौर्य, संचालन रमेश गौतम ने किया। कैलाश चन्द, डा0 अशोक कुमार, छेदीलाल, देवेन्द्र वर्मा ने भी कार्यक्रम में विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शामिल सभी साथियों ने मान्यवर काशीराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण किया तथा देश, समाज के लिए उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए बहुजन समाज में राजनैतिक चेतना पैदा करने में उनके द्वारा किये गये कठिन परिश्रम को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।

जन्म दिन समारोह को सम्बोधित करते हुए लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव ने कहा कि “डा0 भीमराव अम्बेडकर के बाद सोये हुए बहुजन समाज को राजनैतिक दिशा देने का काम मान्यवर काशीराम ने रात-दिन मेहनत कर जन-जन में चेतन पैदा कर, भारत की 85% जनता को यह समझाने में सफलता प्राप्त की, कि सारे तालों को खोलने की चाबी सत्ता है। यदि आप संगठित होकर सत्ता तक पहुँच गये तो ही आप के कष्ट दूर होगें”। उन्होंने कहा कि “जितनी जिसकी संख्या भारी, उतनी उसकी भागीदारी” पिछड़े, अतिपिछडे, दलितों और अल्पसंख्यकों को एक जुट किया, उसका परिणाम यह हुआ धार्मिक उन्माद और सांप्रदायिक शक्तियों के झूठ फ़ैलाने के बाद भी उत्तर प्रदेश में भारी बहुमत से सरकार बनाने में वह सफल रहे।

  आज भी देश का बहुजन समाज बिखरा है आर्थिक असमानता, राजनैतिक असमानता, नफ़रत, भ्रम, डर का वातावरण समाज में व्याप्त है। सांप्रदायिक व सामन्तवादी ताकतें कमजोर वर्गों पर हर तरह के अत्याचार, अनाचार करने में गौरव महसूस कर रही है, आज हाथरस, उन्नाव और बदायूं जैसी वीभत्स घटनाओं से भी शर्मसार नहीं हो रही है। मंहगाई बढ़ती जा रही है, गरीबी उन्मूलन के लिए काम करने वाली संस्था आक्सफैम के अनुसार लॉकडाउन में देश के अरबपतियों की संपत्ति 35% बढ़ गयी, 100 अरबपतियों की संपत्ति में 1297822 करोड़ की वृद्धि हुई है, करीब सबसे गरीब 14 करोड़ भारतीयों में यदि यह वितरित की जाय तो प्रत्येक व्यक्ति को 94045/= (रुपये) प्राप्त हो सकते है। मुकेश अम्बानी जी, 1 घन्टे में जितनी संपत्ति अर्जित करते है एक मजदूर हजारों साल में अर्जित नहीं कर सकता, करोड़ों बेरोजगार हो गये। महिलाओं और बच्चों ने सबसे अधिक संकट झेला, इस भयावह असमानता और विषमता को दूर करने के लिए बहुजन समाज को संगठित हों, मान्यवर काशीराम के सपनों को अमलीजामा पहनाने के लिए सत्ता परिवर्तन करना अतिआवश्यक है तभी हम मान्यवर के प्रति न्याय कर पायेंगें। 

  कार्यक्रम में शामिल प्रमुख रहे राम दुलार यादव, डी0 पी0 मौर्य, छेदीलाल, कैलाश चन्द, पतिराम पंकज, रमेश गोतम, डा0 अशोक कुमार, देवेन्द्र वर्मा, अनिल कुमार गौतम, राज कुमार, संतोष कुमार, ऋषिकेश बौद्ध, राम शिरोमणि, आर0 पी0 सिंह, भवानी शंकर, सुरेन्द्र कुमार, मंगल सैन, ओम प्रकाश निमेष, आर0 बी0 मौर्य, नन्दलाल, रमेश कुमार, राकेश कुमार, चतर सिंह, राजेश कुमार, अजय, ओम प्रकाश आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें स्मरण किया।

Comments