समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद संजय नगर सेक्टर 23 में परमार्थ समिति की ओर से गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी होलिका दहन का कार्यक्रम रखा गया समिति के चेयरमैन वी के अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम होली पर प्रदूषण मुक्त एवं पर्यावरण मैत्री का संदेश देता है क्योंकि हमने इस वर्ष भी गोबर के उपलों से होली को सजाया है इस होली में कोई भी लकड़ी का प्रयोग नहीं किया गया इससे पहले भी हम इसी प्रकार होली जाते रहे इस बार होली में हमने हिना कश्यप की बहन होली का वह उसके भतीजे भक्त प्रहलाद को पुतले को होली में बैठाया था होली पूजन के पश्चात भक्त पहलाद को होली में से उतार कर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद नरेंद्र कश्यप विश्व ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल द्वारा होली में आग लगा दी गई होली का पूजन पंडित सुनील दत्त तिवारी ने सुरेंद्र तिवारी ने किया होली दहन के पश्चात सभी दे ढोल के साथ व्रत करके एक-दूसरे को गुलाल लगाया उसे पूर्ण होलिका मैया की सात परिक्रमा की गई इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष वह विश्व ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ बीके शर्मा हनुमान पूर्व सांसद नरेंद्रकुमार कश्यप, आवाज के संस्थापक अध्यक्ष हरीश पंडित अखिलेश सिंह त्यागी राजेंद्र त्यागी सुरेंद्र पाल त्यागी हरीश मानकर डॉक्टर नीरज गर्ग मनोज पंडित राजकुमार कश्यप हजारों लोग शामिल थे संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल ने किया
Comments
Post a Comment