धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। 9वीं नेशनल डेफ एंड ब्लाइंड जूडो चैंपियनशिप लखनऊ मे आयोजित हुई जिसमे लोनी के बेहटा गांव के हाजी इमरान मेवाती की मूक-बधिर बेटी तमन्ना मेवाती ने 52 किलो वेट मे गोल्ड मेडल हासिल किया तथा उनके साथ श्रवण कल्याण केन्द्र की 3अन्य बेटियों व 2लडकों ने विभिन्न वजन के कैटिगरी मे स्वर्ण व रजत पदक जीते ।
लखनऊ से वापिस लोनी लौटने पर लोनी की लाडली चैयरमेन रंजीता धामा ने गांव बेहटा मे अपने कैंप कार्यालय पर तमन्ना का ढोल-नगाडों के साथ फूल-माला पहनाकर स्वागत किया ।
सभी ग्रामवासियों ने मिलकर तिरंगा यात्रा निकालते हुये गांव के बेटी के सम्मान मे कैंप कार्यालय से बेटी के घर तक ढोल-नगाडों के साथ सम्मान किया विभिन्न स्थानों पर लोगों ने गांव के बेटी को नोटों की माला पहनाकर व पुष्प वर्षा करते हुये जोरदार तरीके से स्वागत किया ।
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि हमारे गांव की बेटी जो कि आम लोगों से बेहद अलग है वो मूक-बधिर है ईश्वर ने उसको ऐसा बनाया है लेकिन उसने अपने हुनर से अपनी कला से ऐसा कारनामा किया है जो कि हमारे समाज की बेटियों के लिये बहुत ही सम्मान बढाने वाला है तथा आस-पास की युवा पीढ़ी को उत्साहित करने वाला है जिससे कि सभी प्रेरित हो तथा विभिन्न खेलों मे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाये।
हमारी बेटी ने लखनऊ जाकर जो खेल कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है मै उसके लिये तमन्ना मेवाती के कोच व उनके परिवार के सभी सदस्यों का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने बेटी की हौसला अफजाई करते हुये ये खेल खेलने के लिये प्रेरित किया तथा हमारी लोनी की बेटी ने जो छाप छोडी है वो सभी के लिये प्रेरणादायक है ।
रंजीता धामा ने तमन्ना बेटी के परिवार से मुलाकात की तथा घर तक उसके साथ गयी एवं सभी का हौसला बढाया तथा परिवार को शुभकामनाएं दी ।
रंजीता धामा ने बेटी के परिवार को किसी भी समय किसी भी प्रकार की सहायता वो लोग भविष्य मे चाहे जो नि:संकोच मुझे मिलकर बताये मै हमेशा अपनी लोनी के बच्चों के लिये तत्पर हुं, बस आप बेटी को ऐसे ही आगे बढाते रहें ।
इस अवसर पर हरेन्द्र धामा, अमित, बबलू खलीफा, सभासद सतपाल शर्मा, हाजी मीनू, हाजी निसार, सलीम पहलवान, युनुस, आमिर, कुल्लू पहलवान, सोनू, प्रवीन ढाका, सलीम, जफरू, फौजी, साबू सहित सैकड़ों की संख्या मे गांववासी उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment