धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। सरकार के 4 साल पूरे होने पर लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराने का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जो जिम्मा लिया है उसमें भारतीय जनता पार्टी की पूर्व महानगर मंत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल ने भी अपने बूथ संख्या 650 पर जाकर लोगों के साथ बैठकर योजनाओं पर चर्चा की और सारी योजनाओं के बारे में विस्तार से लोगों को समझाया, जिससे जिन लोगों को इस योजनाओं के बारे में वास्तविक ज्ञान नहीं है, वह लोग इन योजनाओं से अवगत हो और योगी सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ सभी मिल सके ।
भारतीय जनता पार्टी की पूर्व महानगर सिद्धि प्रधान अग्रवाल ने लोगों से कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में जो भाग्य लक्ष्मी योजना चलाई जा रही है वे वास्तव में बहुत ही सराहनीय योजना है एक समय ऐसा हुआ करता था जब लड़के के जन्म होने पर घरों में मोहल्ले में थालिया बजाई जाती थी लेकिन जब आज बेटी का जन्म होता है तो योगी सरकार के वजह से उन परिवारों में भी थाली बजाई जाती हैं जिन परिवार में बेटी का जन्म होता है क्यों की बेटी के जन्म होते ही उस बेटी के माता पिता के खाते में पचास हजार रुपये डाल दिये जाते है, और बच्ची के 21 साल होने तक दो लाख रुपए उस कन्या के माता पिता के खाते में जमा करा दिए जाते हैं उसकी पढ़ाई का पूरा खर्चा योगी सरकार उठाती है इसलिए आज योगी सरकार के वजह से बेटियों को लक्ष्मी का रुप दिया जा रहा है, बेरोजगारों को रोजगार दिया जा रहा है, युवाओं को स्वरोजगार योजना के तहत लघु उद्योग खोलने के लिए कम से कम ब्याज पर अधिक से अधिक पैसे दिए जा रहे हैं, जनसुनवाई पोर्टल योजना जिसके तहत लोग घर बैठकर ही अपनी समस्याओं का समाधान संबंधित विभाग से करा सकते हैं और यह सब सिर्फ और सिर्फ योगी सरकार में ही संभव है आगर वास्तव में योगी सरकार की योजनाओं से सीख लेते हुए अन्य प्रदेश की सरकारें भी इन योजनाओ को अपने प्रदेश में चलाए तो आज शायद पूरे भारत का चित्र कुछ और ही होगा ।
इस अवसर पर पूर्व बूथ अध्यक्ष आदेश त्यागी, राजपाल यादव, एचडी आर्य जी, आशा सक्सेना, सरदार काके, रावत जी, वीणा श्रीवास्तव, धर्मा नेगी, आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment