धनसिंह—समीक्षा न्यूज
मुरादनगर। नेहरू युवा केन्द्र गाज़ियाबाद (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में दो दिवसीय अंतर युवा मंडल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मुरादनगर ब्लॉक के ग्राम सुराना के खेल मैदान 23 एवं 24 मार्च को किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य विकास यादव एवं जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है और वर्तमान समय मे जब हमें अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाये रखना आवश्यक है तो इसलिए शारीरिक श्रम हमारे लिए अत्यंत उपयोगी हो जाता है नेहरू युवा केन्द्र द्वारा गांव में इस प्रकार के कार्यक्रम कराना सराहनीय है निश्चय ही इससे गांवों में छिपी प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का सुअवसर प्राप्त होता है। प्रतियोगिता के अंतर्गत सोलह सौ मीटर दौड मे चेतन प्रथम, अमित द्वितीय, सोनू यादव तृतीय; चार सौ मीटर दौड आशीष प्रथम, आशू द्वितीय, अमित तृतीय; लम्बी कूद में रवीन्द्र कुमार प्रथम, सागर द्वितीय, शेखर तृतीय; बालीबाल, में सुराना की टीम ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया, कबड्डी में सुराना प्रथम एवं मुस्तफाबाद लोनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वालीबाल में विशिष्ट खिलाड़ी का पुरस्कार विक्रांत यादव को दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ लेखाकार एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा द्वारा एवं कार्यक्रम का संयोजन आज़ाद युवा मंडल सुराना के अध्यक्ष सत्यवीर सिंह गोला एवं नेहरू महिला मंडल की अध्यक्षा सुप्रिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दया, मास्टर कृष्णपाल यादव, आकाश यादव, मास्टर महेश प्रजापति, कृष्णा कश्यप, एडवोकेट आर्यन यादव, का विशेष सहयोग रहा।
—स्नोवर खान—
Comments
Post a Comment