हनुमान मंगलमय परिवार के तत्वाधान में धूमधाम से मनाई होली



समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। हनुमान मंगलमय परिवार के संयोजक बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि बुराई पर अच्‍छाई की जीत की प्रतीक होली का सामाजिक महत्‍व भी है। यह एक ऐसा पर्व होता है जब लोग आपसी मतभेद भुलाकर एक हो जाते हैं। मान्‍यता है कि इस दिन अगर किसी को लाल रंग का गुलाल लगाया जाए तो सभी तरह के मनभेद और मतभेद दूर हो जाते हैं। क्‍योंकि लाल रंग प्‍यार और सौहार्द का प्रतीक होता है। इस अवसर पर बीके शर्मा हनुमान ने हनुमान मंगलमय परिवार की ओर से होली के पावन पर्व के शुभ अवसर पर ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर आपके और आपके पूरे परिवार के सुख समृद्धि उन्नति वैभव सम्मान यश कीर्ति और संपन्नता को दिन दूना रात चौगुना बढ़ाते रहें रंग बिरंगी खुशियां आपके जीवन में हमेशा फैलती रहे जीवन के हर लक्ष्य को आप हंसी खुशी से प्राप्त करते रहे और समाज में खुशियां बांटते रहें इसी मंगल कामना के साथ आपको होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं मंगलकामनाएं इस शुभ अवसर पर हनुमान मंगलमय परिवार की गृहमंत्री श्रीमती रीता शर्मा सुपुत्र हिमांशु शर्मा पुत्र वधू बबीता शर्मा सुपुत्र षजन शर्मा बेटी राधिका शर्मा पौत्र वियान शर्मा अयान शर्मा सहित होली का आनंद प्राप्त किया।

Comments